Main menu

Pages


Mussoorie

Uttarakhand एक ऐसा राज्य है जो कि अपने में बहुत सारी खूबसूरती लेकर बसा है. उनमे से ही एक खूबसूरत जगह के बारे में हम आज बात करेंगे। जी हां आज हम किसी और नहीं बल्कि पहाड़ो की रानी यानि कि  मसूरी के बारे में बात करेंगे।  Mussoorie, उत्तराखंड का एक बहुत ही सूंदर और अच्छा Hill Station और Municipal Board है| आज पहाड़ो की रानी भारतीयों और अनेक लोगो से गुलजार रहती है परन्तु एक समय था जब अंग्रेजो ने भारतीयों को माल रोड पे आने के लिए मन किया था। मसूरी की खोज १८२५ में Captain Yung, जो कि एक साहिसक ब्रिटिश मिलिटरी अधिकारी थे ने की थी। १८२७ में मुसूरी में एक सैनिटोरिअल बनाया गया जो कि अब एक लंढौर  में कैंटबोर्ड बन चूका है। समुद्रतल से मसूरी 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह राजधानी देहरादून से 35 किमी दूर है मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता इसे हनीमून के लिए एक बहुत लोकप्रिय प्लेस बनाती है। यदि आप हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के साथ हरे भरे ढलानों के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हैं तो मसूरी जाना सबसे अच्छा विकल्प है।

                           `; $('.asfafafqw').html(asafah) $.getScript( "https://www.blogger.com/static/v1/jsbin/1769009776-comment_from_post_iframe.js", function() { BLOG_CMT_createIframe('https://draft.blogger.com/rpc_relay.html'); }); } });